सिमडेगा. पाकरडांड़ प्रखंड़ की सिकरियाडांड़ पंचायत के तुंगा गांव के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता के पास आये थे. किंतु उनसे मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को सूचना दी. सूचना पर श्री बेसरा वहां पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ माह ट्रांसफाॅर्मर खराब है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने श्री बेसरा को एक आवेदन भी सौंपा. ग्रामीणों ने श्री बेसरा से कहा कि अगर दो चार दिन के अंदर ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं कराया गया, तो ट्रांसफाॅर्मर के लिए आंदोलन किया जायेगा. श्री बेसरा ने स्थिति को देखते हुए तुरंत विद्युत कार्यपालक अभियंता सिमडेगा से फोन द्वारा संपर्क कर तुंगा ग्राम में यथाशीघ्र खराब ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. मौके पर अनिकेत नयक, बिंदेश्वर नायक, अमित नायक, जगन्नाथ प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, मधुसूदन नायक, देव कुमार, अमर सिंह, सुरेश, सूरज आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें