
सिमडेगा. ब्लड बैंक के टेक्नीशियन रीना तिग्गा की पुत्री रिया तिग्गा के जन्मदिन पर अलफलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप ने रक्तदान शिविर लगाया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी ने किया. एसडीओ ने संस्था के कार्यों की सराहना की. सांसद प्रतिनिधि अजीमुला अंसारी ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य कार्य है. खुबैब शाहिद अल-फलाह सोसायटी ब्लड डोनर ग्रुप अध्यक्ष, रीना तिग्गा राजू ठाकुर ने सहयोग कर शिविर को सफल बनाया. रक्तदान करने वालों में आलोक मिर्जायन, खितीज कुमार, शम्मस तबरेज, मनोज कुमार, धीरज नारायण सिंह, सरस तिर्की, रेशमा तिग्गा, विनीत किंडो, चंदन कुमार, अजरस केरकेट्टा, कमलेश जोजो, उमहैर अख्तर, समरस मुंडा, अभिषेक एक्का, अमन बाड़ा, अलेक्स भेंगरा, ताकिर हुसैन, अरशद हुसैन, राजू ठाकुर, सुलेमान शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष आज सिमडेगा में
सिमडेगा. 13 जून को शाम पांच बजे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष कासिफ रजा सिद्दीकी का आगमन होगा. शाम छह बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे. शाम सात बजे मेन रोड इस्लामपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है