Home झारखण्ड हजारीबाग मोदी सरकार गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित : रघुवर दास

मोदी सरकार गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित : रघुवर दास

0
मोदी सरकार गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित : रघुवर दास

हजारीबाग. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को हजारीबाग स्थित फ्लोरिस्टा बेंक्वेट हॉल में कार्यक्रम हुआ. अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयी. उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, विकसित भारत की गतिविधियों पर प्रोफेशनल मीट, चित्र प्रदर्शनी व गोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों, किसानों एवं नारी शक्ति के प्रति समर्पित है. मोदी सरकार की गिनती राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित के लिए की जाती है. दुश्मनों के घर में घुसकर जवाब देने का काम मोदी सरकार के शासनकाल में शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के मामले में किसी से समझौता नहीं करेगा. यह नये भारत की ताकत है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ झारखंड के एक करोड़ 20 लाख से अधिक लाभार्थी ले चुके हैं. मोदी सरकार ने झारखंड वासियों को छह नये वंदे भारत ट्रेन का उपहार दिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के माध्यम से 40 लाख आदिवासी बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत झारखंड के 22 लाख 55 हजार किसानों को 1179 करोड़ से अधिक रुपये दिये गये हैं. 15 करोड़ से ज्यादा जल नल कनेक्शन से घरों को जोड़ा गया है. सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रत्येक माह दे रही है. सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के तहत हो रहा काम : सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत काम हो रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में एससी, एसटी और ओबीसी का प्रतिनिधित्व बढ़ा है. प्रोफेशनल मीट को झारखंड प्रदेश सचिव सरोज सिंह, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने संबोधित किया. कार्यक्रम में केपी ओझा, अनिल मिश्रा, हरिश श्रीवास्तव, टुन्नू गोप, रेणुका साहू, आनंद देव, दामोदर सिंह, रमेश ठाकुर, भानुमति पासवान, कुंवर मनोज सिंह, आरवी सिंह, गंगाधर दुबे, बंशीधर रुखैयार, प्रो प्रवीण कुमार सिंह, ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, अजीत गुप्ता, संजीव कुमार झा, भोला भगत, प्रो प्रदीप सिंह, आचार्य कौटिल्य, मुकेश कुमार, प्रेमलता जैन, डॉ विनोद, डॉ ललिता राणा, डॉ मधुबाला राणा के अलावे सत्येंद्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह राठौर सहित अन्य उपस्थित थे. अध्यक्षता जिला संयोजक सुदेश चंद्रवंशी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version