हाजीपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पर अपनी जवाबदेही निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की. इस मांग को लेकर गुरुवार को ऐपवा जिला कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. महिलाओं ने स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच से मार्च निकाला और गांधी चौक पहुंच कर सभा की. ऐपवा जिलाध्यक्ष कुमारी गिरिजा पासवान, जिला सचिव प्रेमा देवी, आशा देवी, पूनम देवी, कविता देवी, सोना देवी, शोभा देवी, किरण देवी, मिथिलेश देवी आदि ने मार्च का नेतृत्व किया. सभा में बोलते हुए ऐपवा नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य आयोगों के पक्षपातपूर्ण व्यवहार और न्याय दिलाने में विफलता गंभीर चिंता की बात है. आरोप लगाया गया कि सत्ता में भाजपा के आने के बाद महिला आयोग का रवैया पक्षपातपूर्ण हो गया है. हाल के वर्षों में महिलाओं ने जब कभी न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया, उन्हें निराशा मिली. ऐपवा नेताओं ने कहा कि मणिपुर से लेकर छत्तीसगढ़ तक आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, यौन हिंसा, हत्या की घटनाओं पर भी आयोग चुप्पी साधे रहा. सभा में संगठन की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर से इस्तीफा देने की मांग की गयी. ऐसा न करने पर उन्हें पद से हटाये जाने, राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में महिला संगठनों की तत्काल बैठक बुलाकर विचार विमर्श करने और आयोग की स्वायत्त व लोकतांत्रिक भूमिका सुनिश्चित करने, जिन राज्यों में महिला आयोग के अध्यक्ष का पद खाली है, वहां महिला संगठनों की राय से तत्काल अध्यक्ष बहाल करने की मांग की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें