बोलबा. प्रखंड के अलिंगुड कटहलटोली निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत हैदराबाद में हो गयी. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह हैदराबाद में नीलोफर कंपनी की एक चाय बनाने वाली कंपनी में काम करता था. 23 मई को चाय पैकिंग का काम करते समय बेहोश होकर गिर गया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात बतायी. रविवार को उसके पार्थिव शरीर को अलिंगुड उनके पैतृक आवास में लाया गया तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सुरेंद्र सिंह पिछले आठ महीनों से कंपनी में मजदूरी का काम करता था. सुरेंद्र सिंह की एक छह वर्ष की बेटी है. उसकी पत्नी अनुमति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेंद्र सिंह का परिवार गरीब परिवार है. किसी प्रकार मजदूरी कर अपना आजीविका चलाता था.
संबंधित खबर
और खबरें