वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतर्राज्यीय फुटबॉल 25 से

वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक अमित डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई.

By VIKASH NATH | July 13, 2025 8:38 PM
feature

फोटो फाइल: 13 एसआइएम:8-बैठक में उपस्थित लोग सिमडेगा. वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक अमित डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. समिति के सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया. मैदान की तैयारी की जिम्मेवारी कंचन कबीर, राजेश कुमार सिंह, मरियानुस एक्का , कमांडो , समीउल्लाह , चंदा के लिए समशुल अंसारी, कुलदीप मिंज, अमित डुंगडुंग, राजेश कुमार सिंह ,प्रताप बाड़ा, संदीप मिंज, समीउल्लाह, रेफरी के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था सुबास महतो, घनश्याम महतो ,सभी टीम के सदस्यों के भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था के लिए मोनू बाड़ा, कृष्णा बड़ाईक, विकास बेसरा और संदीप मिंज को सौंपा गया. अध्यक्ष अमित डुंगडुंग ने बताया कि इस खेल का शुभारंभ 25 जुलाई को अपराह्न तीन बजे किया जायेगा. इस मौके पर एसपी सिमडेगा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा, उप विकास आयुक्त सिमडेगा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा, थाना प्रभारी सिमडेगा एवं अंचल अधिकारी सिमडेगा उपस्थित रहेंगे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटा सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गया है. जल्द ही इस टूर्नामेंट की तिथियों की घोषणा कर दी जायेगी. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पुरी ने बताया है कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य स्कूलों से संपर्क करने में जुट गये हैं. एसोसिएशन के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह और अमन कुमार मिश्रा सिमडेगा डीएवी स्कूल, संत जोन्स और संत मेरिज इंग्लिश मीडियम के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बताया और उनसे अपने स्कूल में टीम को तैयार कर इस टूर्नामेंट में शामिल करने की अपील की. जिस पर तीनों स्कूलों के प्राचार्य ने सहमति जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version