कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पर फिकपानी के समीप बस व ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सिमडेगा से लोहरदगा जाने वाली शिव शक्ति नामक यात्री बस व एक ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में बस में सवार रूबी देवी, शौर्य राज, प्रिसिला किंडो व गोरख प्रसाद को गंभीर चोट लगी. जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोट लगी है. यात्री बस सिमडेगा से लोहरदगा जा रही थी, वहीं ट्रक कोलेबिरा की ओर से सिमडेगा की ओर जा रहा था. घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में इलाज कराया गया. यात्रियों ने बताया कि शिव शक्ति यात्री बस के चालक की लापरवाही से यह घटना हुई. दुर्घटना होने के पूर्व भी दो बार बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना होते-होते बची थी.
संबंधित खबर
और खबरें