Home झारखण्ड सिमडेगा प्रलोभन व जबरन धर्मांतरण से सतर्क रहने का दिया संदेश

प्रलोभन व जबरन धर्मांतरण से सतर्क रहने का दिया संदेश

0
प्रलोभन व जबरन धर्मांतरण से सतर्क रहने का दिया संदेश

सिमडेगा. सदर प्रखंड के बीरू गांव में राष्ट्र ज्योति संविधान व मानवाधिकार जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के अग्नि समाज व सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वंचित व अनुसूचित जाति समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकारों, मानवाधिकारों और सरकारी कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. सम्मेलन में 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को धार्मिक छल, प्रलोभन और जबरन धर्मांतरण से सतर्क रहने का संदेश दिया गया और उन्हें अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग किया गया. अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर ने कहा कि जब एक नागरिक अपने अधिकारों को जानता है, तभी वह समाज में आत्मसम्मान के साथ जी सकता है. सशक्त समाज की नींव जागरूकता है और यही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. मौके पर बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण किया गया, ताकि वह शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित हो सके. आयोजन में प्रेम कुमार दास समेत गांव के स्वयंसेवकों और युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में गंगाधर लोहरा, मुकेश पंडा, श्रीकांत प्रसाद, प्रेम सागर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, करम लोहरा, तनिश राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version