Buxar News: डीएलएड परीक्षा में देर से पहुंचे एमपी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 65 परीक्षार्थियों को नहीं मिली प्रवेश की अनुमति
जिले के दो केंद्रों पर डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्रों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 16, 2025 9:54 PM
बक्सर
. जिले के दो केंद्रों पर डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्रों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन एमपी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में निर्धारित समयानुसार 9 बजे पुर्वाहन तक ही प्रवेश दिया जाना हैै. जिसके बाद किसी भी परिस्थिति में एक भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं देना है. परंतु परीक्षा के पहले दिन सोमवार को निर्धारित समय 9 बजे मुख्य गेट बंद हो जाने के बाद करीब 65 की संख्या में परीक्षार्थी गेट पर पहुंच गये. मुख्य गेट खोलने के लिए दबाव बनाया. नहीं खोलने पर परीक्षार्थियों ने हो हल्ला करते हुए चाहरदीवारी फांदकर केंद्र के परिसर में प्रवेश कर गये. जिन्हें तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने रोका. इसकी सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद केंद्र पर एसडीएम बक्सर तत्काल पहुंच गये. जहां से दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश करने वाले लगभग 65 परीक्षार्थियों को बाहर किया गया. इस दौरान एमपी उच्च विद्यालय परिसर में कुछ समय के लिए अव्यवस्था कायम हो गई. दोनों पालियों की परीक्षा में एमपी उच्च विद्यालय केंद्र पर कुल दोनों पालियों में कुल 394 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरा केंद्र बीबी उच्च विद्यालय को बनाया गया है.प्रभारी डीएम ने किया औचक निरीक्षणडीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण रूप से संचालित कराने के लिए साेमवार को प्रभारी जिलाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा एमपी उच्च विद्यालय बक्सर का निरीक्षण किया गया. प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी (Frisking) करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु अनुमान्य समय का अनुपालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 9:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय अपराह्न 2:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात् विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी. प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा गश्ती दल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वयं भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर सदर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे. साथ ही स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे.प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, वीक्षक एवं अन्य को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परिस्थिति में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .