सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी समिति के गठन के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान के लिए शहर के पांच प्रतिष्ठानों में सदस्यता आवेदन फार्म उपलब्ध कराया गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा निर्धारित अहर्ता को पूरा करने वाले कोई भी व्यवसायी आवेदन फॉर्म भर कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. बताया गया कि नये सदस्य बनने के लिए 1100 रुपये सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं पुराने सदस्यों के नवीकरण के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आवेदन फॉर्म देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. बताया कि मोती लाल अग्रवाल, कृष्ण प्रसाद, प्रिंस चौक सिमडेगा, मुकेश गोयल, बैद्यनाथ मेडिकल हॉल, नगर भवन के सामने, मनोज कुमार अग्रवाल, भवानी इलेक्ट्रिकल, नीचे बाजार शर्मा बिल्डिंग सिमडेगा, प्रभात कुलुकेरिया, गणेश क्लॉथ स्टोर, आनंद भवन के बगल में आवेदन फॉर्म उपलब्ध है. इच्छुक दुकानदार फार्म के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्य बन सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें