चेंबर का शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह आज

चेंबर का शपथ ग्रहण सह मिलन समारोह आज

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2025 11:10 PM
feature

सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदधारियों का शपथ ग्रहण सह व्यवसायी मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को अपराह्न 12.15 बजे से आनंद भवन में किया गया है. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी समेत रांची चेंबर के पदाधिकारी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में जिले भर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भाग लेंगे. अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित पदधारियों को शपथ दिलायी जायेगी. साथ ही सभी सदस्यों को चेंबर का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मोतीलाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है. साथ ही अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों से मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के तहत अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया है.

शिविर में दी गयी भूमि से संबंधित जानकारी

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय परिसर अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने विशेष शिविर का आयोजन किया. मौके पर अंचलाधिकारी श्री कच्छप ने बताया कि शिविर में ग्रामीण अपने भूमि से संबंधित त्रुटि की सुधार करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज, दाखिल खारिज के अलावा अन्य भूमि से संबंधित समस्या का निदान के लिए आवेदन जमा करें. बताया कि 22 जुलाई को प्रखंड की शाहपुर पंचायत में भी शिविर आयोजित की जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक, राजस्व कर्मचारी ललन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version