सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदधारियों का शपथ ग्रहण सह व्यवसायी मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को अपराह्न 12.15 बजे से आनंद भवन में किया गया है. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी समेत रांची चेंबर के पदाधिकारी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में जिले भर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भाग लेंगे. अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित पदधारियों को शपथ दिलायी जायेगी. साथ ही सभी सदस्यों को चेंबर का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मोतीलाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है. साथ ही अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों से मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के तहत अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें