चंद्रपाल बड़ाइक अध्यक्ष व राजा बड़ाइक बने सचिव

प्रखंड के पबुडा में चीक बड़ाइक समाज की बैठक पीयुष बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई

By DEEPAK | April 29, 2025 10:01 PM
an image

बानो. प्रखंड के पबुडा में चीक बड़ाइक समाज की बैठक पीयुष बड़ाइक की अध्यक्षता में हुई.बैठक में प्रखंड समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचायत समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल बड़ाइक ,उपाध्यक्ष लुदु बड़ाईक, सचिव राजा बड़ाइक, कोषाध्यक्ष दीपक चीक बड़ाईक, संयोजक सुगंति देवी , मीडिया प्रभारी रामकिशोर बड़ाइक, सलाहकार राजो बड़ाइक,संरक्षक तेतरू बड़ाइक, महिंदर बड़ाइक, नवीन बड़ाइक,सीता देवी ,सरोज देवी को बनाया गया. सभी नव चयनित पंचायत समिति के सदस्यों को प्रखंड कमेटी ने माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ललित बड़ाइक ने कहा हमें एक दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा, तभी समाज का विकास होगा.वरिष्ठ सदस्य शिवराज बड़ाइक ने कहा आज भी कई क्षेत्र में हमारा समाज बिछड़ा हुआ है. एक एक व्यक्ति को जागरूक होना होगा. समाज के विकास के लिए बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. नव नियुक्त अध्यक्ष चंद्रपाल बड़ाइक ने कहा कि सभी लोगों की सहयोग से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है.मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष रामचन्द्र बड़ाइक, संजय बड़ाइक, श्याम सुंदर बड़ाइक ,बीरबल बड़ाइक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन फिरू बड़ाइक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version