जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

उत्क्रमित प्रावि भिखराटोली का भवन जर्जर, किसी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 10:39 PM
an image

बानो. प्रखंड अंतर्गत हरिजनटोली स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखराटोली के बच्चे जर्जर भवन में जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. विद्यालय का भवन किसी भी समय ध्वस्त हो सकता है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने इस भवन की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विद्यालय में दो कमरे हैं, जिनमें से एक की दीवार पूरी तरह जर्जर होकर गिरने की कगार पर है. वहीं दूसरे कमरे की दीवार और फर्श में दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे उसमें भी पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है. बरसात में छत से पानी टपकने के कारण बच्चों को एक ही कमरे के कोने में बैठा कर पढ़ाई करानी पड़ रही है.

बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव

विद्यालय परिसर में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी बदहाल है. वर्षों पहले लगायी गयी पानी की टंकी और सोकपीट बेकार पड़े हैं. शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चे खुले में जाने को मजबूर हैं.

शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों की पहल बेअसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version