Home झारखण्ड सिमडेगा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

0
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

कोलेबिरा. कोलेबिरा बरवाडीह में कसौंधन वैश्य समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में हर्ष कुमार, श्रुति कुमारी, सुहाना कुमारी, स्तुति कुमारी, चांदनी कुमारी शामिल हैं. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के अध्यक्ष बसंत प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद, सचिव मनोज कुमार उपस्थित थे. मौके पर सचिव सुनील कुमार ने उपस्थित छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. समाज के वरिष्ठ सलाहकार गुलाब प्रसाद साहू ने सामाजिक एकता पर बल दिया. समाज के अध्यक्ष बसंत प्रसाद ने महर्षि कश्यप जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. मंच संचालन मीडिया प्रभारी सुमंत कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन त्रिवेणी प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version