झारखंड में 4 लोगों की हत्या मामले में आया फैसला, एक को फांसी, दो को उम्रकैद की सजा

Civil Court Judgement: सिमडेगा की अदालत ने चार लोगों की हत्या मामले में फैसला सुनाया. मुख्य आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनायी. अन्य दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. इस मामले में 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला पाकरटांड़ थाना क्षेत्र का है. जमीन विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

By Guru Swarup Mishra | July 9, 2025 8:35 PM
an image

Civil Court Judgement: सिमडेगा, रविकांत साहू-सिमडेगा सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने एक मासूम सहित चार लोगों की हत्या मामले में आज बुधवार को फैसला सुनाया. सिमडेगा की अदालत ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनायी. अन्य दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. इस मामले में 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह घटना पाकरटांड़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

जमीन विवाद में घर से घुसकर टांगी से काट दिया था


17 मई 2018 को पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के नोनगढ़ा गोंदलीपानी निवासी राकेश सोरेंग अपने घर में था. इसी क्रम में गांव के ही पुनीत सोरेंग, संजय सोरेंग एवं निर्मल सोरेंग वहां पहुंचे और राकेश सोरेंग से जमीन को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे. इसी दौरान नेस्तोर सोरेंग बीच-बचाव करने आया तो उसे पकड़कर उन लोगों ने टांगी से काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घर में घुसकर तीनों ने राकेश सोरेंग, पत्नी कारमेला सोरेंग एवं पांच वर्ष के पुत्र फिलमोन सोरेंग को भी टांगी से काट दिया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां बरसात में बंधक बन जाती है जिंदगी, गुस्से में ग्रामीणों ने दी नो एंट्री की चेतावनी

संजय सोरेंग को सुनायी फांसी


इसी मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने लोक अभियोजक अमर चौधरी द्वारा पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर संजय सोरेंग, निर्मल सोरेंग और पुनीत सोरेंग को दोषी करार देते हुए संजय सोरेंग को फांसी और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें: देवघर चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव समेत 3 की बढ़ेंगी मुश्किलें, झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकार की CBI की ये याचिका

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version