बानो. आरसीएम मवि और आरसी प्लस टू इंटर कॉलेज बांकी में वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर 1651 फलदार पौधे बच्चों के बीच वितरित किये गये. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद व विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में बानो जिला परिषद सदस्य व झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग और विद्यालय के प्राचार्य फादर अलेक्जेंडर कुल्लू मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई. कक्षा 8 और 10 के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता पर आधारित झांकी प्रस्तुत की, जिसमें वनों के संरक्षण से होने वाले लाभ और अंधाधुंध कटाई से हो रहे नुकसान को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया. फादर अलेक्जेंडर कुल्लू ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी और सभी से अपने घरों में पौधरोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है. मुख्य अतिथि कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है, जिसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जलस्तर हर वर्ष औसतन दो फीट तक घट रहा है, जो आनेवाले समय में गंभीर जल संकट का कारण बन सकता है. उन्होंने पांच कन्याओं के पैर छूकर पूजन किया और सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. बिरजो कंडुलना ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने अनावश्यक पेड़ कटाई से बचने और वनों की रक्षा करने की अपील की. प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग ने विद्यालयों में ग्रीन क्लब बनाने की सलाह दी और कहा कि यदि आज की पीढ़ी समय रहते सजग हो जाए तो पर्यावरणीय संकट से बचा जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पेड़ों की कटाई से पर्यावरणीय असंतुलन को मार्मिक ढंग से दिखाया गया. इस अवसर पर फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, सुनित कंडुलना, पुलसेरिया सुरिन, लीली डांग, नीलिमा बाड़ा, सुकरा केरकेट्टा, गोपाल डांग, फ्रांसिस डांग, मरियानुस ब्रिटो डांग, तेलेस्फोर गुड़िया, शांता भंजर, सुमन बडिंग, बेनेडिक्ट डांग, जोन डांग, सुनित डांग, शशिभूषण कुल्लू, फुलसेरिया डांग और फुलित जोजो शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें