सिमडेगा. पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने मंगलवार को उपायुक्त कंचन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्र की जन समस्याओं की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसका समाधान करने की बात कही. पूर्व मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा बांटे जा रहे कृषि संयंत्र वास्तविक किसानों तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाये. किसानों आदिवासियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सही रूप से धरातल पर उतारने का आग्रह किया. क्षेत्र में नल जल योजना की स्थिति पूरी तरह जिले में फेल है. इस पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. केलाघाघ रोड में जल जमाव से राहगीरों को होने वाली परेशानी को जल्द दूर कराने की बात कही. पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में में सीएनटी एक्ट का उल्लंघन हो रहा है. इस पर प्रशासन पड़ताल करें. अनेक वार्डों में धड़ल्ले से सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर मकान बनाये जा रहे हैं. मौके पर भाजपा के दुर्ग विजय सिंह देव, अनूप प्रसाद भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें