सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा सिमडेगा की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह पेंशन भवन सिमडेगा में इग्नेश तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सात जुलाई को संपन्न पेंशनर समाज का 20वां स्थापना दिवस सह वार्षिक अधिवेशन की समीक्षा की गयी. साथ ही पेंशनर समाज की नवगठित समिति के पदाधिकारी इग्नेश तिर्की, ग्लोरिया सोरेंग, योगेंद्र मेहरा, संगम लकड़ा, सावधानी कुल्लू, राम कैलाश राम , देवेंद्र प्रसाद तिवारी , अगस्तुस एक्का, अर्जुन मिस्त्री, विक्टोरिया लकड़ा, तारकेश्वर तिवारी, एतवा मांझी, सुरेश कुमार चौधरी, दुव्यराज बड़ाइक समेत सभी सदस्य व प्रखंड अध्यक्ष तथा सचिव को मुख्य संरक्षक राम विलास शर्मा द्वारा शपथ दिलायी गयी. बैठक में इग्नेश तिर्की, राम कैलाश राम, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अगस्तुस एक्का, ग्लोरिया सोरेंग, हरिश्चंद्र भगत सुरेश कुमार चौधरी राम विलास शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें