ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमिया पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को मुखिया रेणुका सोरेंग की अध्यक्षता में आवास लाभार्थियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव कृतलोच राम ने अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास के लाभुकों को आवास निर्माण जल्द पूरा करने की बात कही. बैठक में उपस्थित मुखिया रेणुका सोरेंग ने बताया कि कोरोमिया पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 81 अबुआ आवास लाभार्थी को मिला है. जबकि वर्ष 2024-25 में 194 अबुआ आवास मिला. प्रधानमंत्री आवास 38 लाभार्थी को दिया गया. उन्होंने लाभुकों को अपने बैंक खाता को अप-टू-डेट करने बात कही, ताकि आवास योजना की राशि निकासी करने में परेशानी न हो. कहा कि अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कोई पैसा मांगता है, तो उसकी जानकारी तुरंत मुखिया या पंचायत सचिव को दें. रोजगार सेवक राहुल सिंह ने भी लाभुकों को अन्य जानकारी दी. बैठक में ग्राम प्रधान वेनेदिक लकड़ा, मोबलाइजर तिरतिया महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें