ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत कर्मियों के साथ बीडीओ नूतन मिंज ने बैठक की. बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक बीडीओ नूतन मिंज ने सभी पंचायतों के पंचायत कर्मियों को मानव दिवस बढ़ाने व महिला मजदूरों की भागीदारी अधिक करने की बात कही. मौके पर मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी की समीक्षा करते हुए गड्ढा खोदो अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपस्थित मनरेगा बीपीओ सरोजिनी कुमारी ने सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मेट को समन्वय बना कर काम करने की बात कही, ताकि समय पर योजनाएं पूरी हो सके. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें