पीएम व अबुआ आवास योजना को समय पर पूरा करें

पीएम व अबुआ आवास योजना को समय पर पूरा करें

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 10:02 PM
feature

बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास को लेकर विशेष बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रहे पीएम आवास व अबुआ आवास योजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया. बागवानी योजना का लक्ष्य के अनुरूप चयन करने, मनरेगा में कूप निर्माण कार्य में प्रगति लाने, बागवानी योजना में इंटर क्रोपिंग, साफ सफाई, नयी बागवानी योजना का चयन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही लंबित आम बागवानी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना में तेजी लाने एवं मानव दिवस सृजन में बढोत्तरी करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ चारू मांझी, आवास कोऑर्डिनेटर नितेश साहू, जेइ अमरेश कुमार, राजा कुजूर, अली अख्तर, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास मित्र, पंचायत सहायक और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

तोरपा विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सिमडेगा. जिला विकास समन्वय व जिला निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने जिले की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्वागत करने वालों में जिला सचिव शफीक खान, केंद्रीय सदस्य मो इरशाद, केंद्रीय सदस्य सुनील खेस, केंद्रीय सदस्य प्रफुलित डुंगडुंग, जाफर खान, अनिल तिर्की, साबिर अंसारी, मो बबलू उर्फ सिराजुद्दीन, बानो प्रखंड सचिव अमित बेडिंग, बानो प्रखंड उपाध्यक्ष मो तनवीर हुसैन, मनीष कुमार साहू, नगर अध्यक्ष मो अनश अलम, नगर उपाध्यक्ष मो इकबाल, नगर उपाध्यक्ष बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष किशोर केरकेट्टा, नगर कोषाध्यक्ष कामिल कुल्लू, प्रखंड सचिव मिन्हाज राजन, बिनोद तिर्की, मिन्हाज आलम, बसंत, अमजद ओहदार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version