गायत्री मंत्र से बढ़ती है एकाग्रता : देवकांत सिंह

पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 10:23 PM
an image

सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के मालसारा वन दुर्गा में एकल अभियान अंचल का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बोलबा, केरसई, कुरडेग व ठेठईटांगर के आचार्यों ने भाग लिया. समापन सत्र में उपस्थित संच समिति अध्यक्ष प्रणव कुमार, विश्व हिंदू परिषद सदस्य वीरेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी केरसई देवकांत सिंह, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष जहुरन सिंह, जगन्नाथ सिंह, प्रबंधक वन दुर्गा केसरी सिंह ने संयुक्त रूप से मां शारदे व भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जला कर समापन सत्र की शुरुआत की. पांच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग में अभियान प्रमुख फिर मोहन बड़ाइक, अंचल अभियान प्रमुख जीत वाहन बड़ाइक, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख सुदर्शन सिंह, अंचल गतिविधि प्रमुख सुरेंद्र पात्र, संच प्रशिक्षक मंगरा महतो, कमलजीत सिंह, संच व्यास शांति कुमारी, मीरा कुमारी समेत 35 आचार्य उपस्थित थे. अंचलाधिकारी देवकांत सिंह ने कहा ओमकार जाप व गायत्री मंत्र से व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है तथा मन में शांति आती है. परिवार में इसका अभ्यास बहुत लाभकारी है. उन्होंने अच्छे संस्कार व राष्ट्र भक्ति के साथ अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया. कहा कि आपके आचरण ही समाज में सुधार ला सकता है. केसरी सिंह ने आचार्यों से कहा कि वह अभिभावकों से संपर्क कर गांव, मोहल्ले के प्रत्येक बच्चों को अपने विद्यालय में लाने का प्रयास करें. विश्व हिंदू परिषद के वीरेंद्र प्रसाद ने कहा आचार्य का योगदान अमूल्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version