दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जांच अभियान चलायें : डीसी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:52 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में अप्रैल माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी. अप्रैल माह में कुल आठ सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्य योजना बना कर सघन रूप से हेलमेट जांच अभियान चलने का निर्देश दिया गया. राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता बैठक में अनुपस्थित रहे. उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगते हुए उपायुक्त गुमला को पत्र भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई करने तथा वेतन स्थगित करने की बात कही. उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में दुर्घटना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने क्राॅस बैरियर ठीक करने, दिशा सूचक लगाने व सड़क किनारे के पेड़ पर रिफ्लेक्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया. एनएच के किनारे सूखे पेड़ व दुर्घटना संभावित पेड़ों की कटाई कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 15 दिनों तक लगातार वाहन जांच व हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कर्मी व पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं, तो उसके विरुद्ध दोगुना फाइन वसूली करने तथा वाहन जब्त करने का निर्देश दिया गया. नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान का जिस पेट्रोल पंप द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है, उसका सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग कर लाइसेंस रिन्युअल न करने की बात कही गयी. बैठक में थाना दिवस आयोजन की भी समीक्षा की गयी. थानावार कुल 79 दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए. सभी मामलों में से 79 मामलों का निष्पादन किया गया है. वहीं 37 मामले लंबित हैं. बैठक में नारकोटिक्स की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों आसपास 200 मीटर की परिधि गुटका व तंबाकू की बिक्री पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिले में ब्राउन शुगर की भी सप्लाई हो रही है. इस पर भी विशेष निगरानी रखने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version