सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रखंडवार अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि मार्च 2025 में अवैध खनन के 14 मामलों पर कार्रवाई की गयी है, जिसमें सात मामले अवैध बालू खनन व सात मामले अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाई कर 1440200 रुपये की वसूली की गयी है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में चार मामले पर कार्रवाई की गयी, जिसमें 2,02,054 रुपये की वसूली की गयी है. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी को थाना से समन्वय स्थापित करते हुए बालू व पत्थर अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने शंख नदी छठ घाट पर बालू का उठाव को पूर्ण रूप से बंद कराने की बात कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें