Home झारखण्ड सिमडेगा अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : हसनैन

अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : हसनैन

0
अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : हसनैन

सिमडेगा. कांग्रेस जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक जिला प्रभारी हसनैन जैदी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर 19 जून को आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय एवं बुद्धिजीवी वर्ग के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जीनल एन. गाला एवं प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. संवाद कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के हक और अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. साथ ही बुद्धिजीवियों की समस्याओं को सुन कर उनके समाधान की दिशा में कदम उठाये जायेंगे. हसनैन जैदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षों से अल्पसंख्यकों को सिर्फ चुनावी समय में वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब यह रवैया बदलना चाहिए. अब समय आ गया है कि अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाया जाये, ताकि उन्हें सिर्फ वोट बैंक नहीं, बराबरी का नागरिक समझा जाये. उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार अब हमारी है, इसलिए उम्मीद है कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. प्रेस काॅन्फ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, जिला प्रवक्ता सह सोशल मीडिया चेयरमैन रणधीर रंजन, विपिन पंकज, जमीर हसन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version