सिमडेगा. बहुउद्देश्यीय भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता व सिमडेगा जिला संगठन प्रभारी सह विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में संविधान बचाओ रैली सह सभा करने का निर्णय लिया गया. विधायकों ने कहा कि 28 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी सरना स्थल फरसाबेड़ा में संविधान बचाओ रैली निकालेगी. कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार संविधान पर लगातार हमला कर रही है. ऐसे कानून बनाने जा रहे हैं, जो आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है. डॉ भीमराव आंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान की आत्मा कहा था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस अनुच्छेद को जान बूझकर कमजोर किया गया है. कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ यह स्पष्ट करती है कि हम संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. विधायक ने कहा कि जातीय जनगणना कांग्रेस पार्टी की पुरानी मांग रही है. हम इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा यह मांग करते हैं कि जातीय जनगणना को जल्द से जल्द शुरू करे. बताया गया कि 28 मई को संविधान बचाओ रैली में जाति जनगणना की सच्चाई से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जायेगा. राहुल गांधी द्वारा मुखर होकर जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय के लिए आवश्यक बता कर लगातार संघर्ष करने के कारण केंद्र सरकार इस मांग को मानने को बाध्य हुई है. बैठक में जोनसन मिंज, जोसिमा खाखा, प्रदीप केशरी, मनोज जयसवाल, सामरोम पॉल टोपनो, तिलका रमण, सीमा सीता एक्का, मो शमी आलम, फ्रांसिस बिलुंग, अमित डुंगडुंग, रणधीर रंजन, बिपिन पंकज मिंज, अजित लकड़ा, नवीन तिर्की, प्रेम दास, तुलसी पारंगत खलखो, टेलोस्फर टोपो, अशफाक आलम, श्यामलाल प्रसाद, सुनील खड़िया, सुरेश द्विवेदी, बर्थलोमी तिर्की, जफरेन केरकेट्टा, सुशील जड़िया, दीपक जायसवाल संजय कुजूर, मनोहर प्रसाद, अशोक राम, अगुस्ता डुंगडुंग, संगीता देवी, प्रियंका देवी, प्रभा कुल्लू, लीला नाग, शोभेन तिग्गा, नवीन कुल्लू, तजमुल अहमद, अमर टोपनो, राकेश कोंगाड़ी, मंजू देवी, रामकुमार, कमल नाग, अजदन कुजूर, जेम्स तिर्की, समीरा लकड़ा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें