नवनिर्मित पंचायत भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करें : डीसी

पंचायती राज कार्यालय की संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 9:40 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर पंचायती राज कार्यालय की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता व गुणवत्ता पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी पंचायत सेवक को दो पंचायतों का दायित्व नहीं सौंपें, ताकि प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. कहा कि सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन करें और जहां भी अनियमितता मिले, वहां आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लाभुक समिति के माध्यम से क्रियान्वित किया जाना था, यदि वहां किसी निजी व्यक्ति द्वारा कार्य किया गया है, तो उसकी जांच कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित सोलर जलमीनार योजना की समीक्षा करते हुए बंद पड़ी जलमीनारों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं से ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचता है. उपायुक्त ने कुरडेग प्रखंड में नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया. कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और अगर कहीं कार्य में खामियां पायी जाती हैं, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें. पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी ने बताया कि जिले के सभी पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. ठेठईटांगर प्रखंड में जिप द्वारा बनाये जा रहे शवदाह गृह की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शीघ्र कार्य पूरा कर समिति का गठन करने का निर्देश दिया. केरसई, बांसजोर व कोलेबिरा प्रखंड में निर्मित बस स्टैंडों के संचालन के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि दर निर्धारण की प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा करें. इसके बाद निविदा जारी कर बस स्टैंडों का संचालन शुरू करें. कोलेबिरा बस स्टैंड के अधूरे फिनिशिंग कार्य को भी शीघ्र पूरा करने को कहा गया. जिला परिषद द्वारा निर्मित हेल्थ सेंटरों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा कर उन्हें सिविल सर्जन को हैंडओवर करने की बात कही. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, भूमि सुधार उप समाहर्ता अरुणा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सरोजिनी केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version