Home झारखण्ड सिमडेगा समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य : उपायुक्त

समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य : उपायुक्त

0
समय सीमा के अंदर पूरा करें निर्माण कार्य : उपायुक्त

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने रविवार को ठेठईटांगर प्रखंड की टुकूपानी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, दीदी बगिया, बाजार शेड व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत समय पर खाद और कीटनाशक छिड़काव, मानक अनुरूप पौधारोपण, जलकुंड निर्माण, एच टिका लगाना एवं इंटर क्रॉपिंग जैसी गतिविधियों को तय मानकों के अनुसार पूरा करने की बात कही. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत निर्मित शौचालय व चेंजिंग रूम में जल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर मस्टर रोल अनिवार्य रूप से रखा जाये. सभी मजदूर अपना जॉब कार्ड साथ में रखें. मस्टर रोल और जॉब कार्ड को नियमानुसार भरने की जिम्मेदारी तय की गयी. निरीक्षण के दौरान सिमडेगा व ठेठईटांगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version