जिले में संसाधनों का उपयोग कर ग्रीन एरिया बनायें : उपायुक्त

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि,पशुपालन,मत्स्य व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

By DEEPAK | May 17, 2025 11:22 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि,पशुपालन,मत्स्य व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मिलेट मिशन के तहत मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1500 हेक्टेयर भूमि अच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है. इस मिशन में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये की दर से अधिकतम पांच एकड़ का तक का प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है. जिसके लिए किसान अपने एटीएम,बीटीएम एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सीधे जिला कृषि पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9431974405 से संपर्क कर सकते हैं. जिले में किसान क्रेडिट कार्ड 93016 निर्गत है. जिसमें से जिन लाभुकों के खाते में लेनदेन हो रहा है. इसकी अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इस वितीय वर्ष 2025-26 में 33714 किसानों को केसीसी से अच्छादित करने का लक्ष्य है. डैम किनारे जमीन वाले किसानों को चिह्नित कर केसीसी दिलाकर कमांड एरिया में कृषि हरियाली लाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया गया. इस कार्य में आत्मा और कृषि विभाग और जलपथ प्रमंडल आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे. उपायुक्त ने कहा कि जिले में संसाधनों का उपयोग कर ग्रीन एरिया बनायें. जिले में आयोजित कृषक पाठशाला की भी समीक्षा की गयी. पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1907 अनुमोदन के विरुद्ध 1148 लाभुकों के बीच डीबीटी किया गया. जिसमें बकरा विकास योजना के तहत 623 लाभुक,सुकर विकास योजना के तहत 94 लाभुक, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के तहत 56 लाभुक,बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना में 32 लाभुक तथा बतख चूजा पालन योजना में 343 लाभुक शामिल हैं. सहकारिता विभाग की समीक्षा में तामड़ा लैम्प्स,हुरदा,सिमहातू, डुमरडीह कुरडेग तथा ओड़गा लैम्प्स की समीक्षा में ओडिट रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. मत्स्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि तीन तालाबों की बंदोबस्ती की जानी है. लाभुक समितियों में सूचना दी गयी है. कुल 200 किसानों में से 90 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है.बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,सहकारिता पदाधिकारी,मत्स्य पदाधिकारी,पशुपालन पदाधिकारी तथा परियोजना निदेशक उपस्थित थे. ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार एवं झूलन सिंह चौक से महाबीर चौक के बीच लगने वाले जाम से निजात पाने की दिशा में किये जाने वाले प्रयास पर चर्चा की गयी. डिवाइडर के विभिन्न विकल्प तलाशने के निर्देश दिये गये. विशेषकर बस स्टैंड से निकलने वाले गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसका अनुपालन सुनिश्चित करने,आवागमन को सुचारू रूप से संचालन में सुगम बनाने पर विचार किया गया. इस व्यवस्था में ट्रैफिक प्रभारी,नगर परिषद तथा जिला परिवहन पदाधिकारी के समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता,अंचलाधिकारी,प्रशासक नगर परिषद,परिवहन अदधिकारी, ट्रैफिक तथा सदर इंस्पेक्टर, स्थानीय सिविल सोसाइटी,मीडिया प्रतिनिधि व बस मालिक जैसे लोगों को बैठक में बुलाकर विचार करने का निर्देश दिया गया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.पार्किंग स्थल चिन्हित कर बोर्ड लगाने तथा नो पार्किंग एरिया का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ,अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक, सदरअंचल अधिकारी,नगर प्रशासक,ट्रैफिक प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version