Cyber Crime: रांची-गिरिडीह के शातिर निकले साइबर ठग, बैंकों से उड़ाए 62 लाख, गिरफ्तार
Cyber Crime: सिमडेगा के कोलेबिरा में 62 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रांची और गिरिडीह के रहने वाले शातिर ठगों ने चेक बुक के जरिये पैसों की निकासी की थी.
By Rupali Das | May 24, 2025 7:39 AM
Cyber Crime | कोलेबिरा, रविकांत साहू: सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड में साइबर ठगी करने के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा के लचरागढ़ के आजीविका मिशन महिला संकूल ग्राम संगठन के खाते से एक मई से आठ मई के बीच लगभग 62 लाख रुपए की निकासी की गयी थी. यह निकासी साइबर अपराधियों ने गुमला जिला मुख्यालय के विभिन्न बैंकों से की थी. इस संबंध में आजीविका ग्राम संगठन के अध्यक्ष ब्रिजीत कंडूलना, सचिव सपना देवी और कोषाध्यक्ष रोहिनी देवी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी.
चार आरोपियों को जेल भेजा गया
बता दें कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में कैफ अली पिता मोहम्मद सगीर अंसारी आजाद बस्ती पत्थर कुदवा रांची, काशिफ अहमद पिता अब्दुल कादिर हिंदपीढ़ी रांची, शरद कुमार पिता रंजीत कुमार बड़ोदरा गिरिडीह और रोशन कुमार पिता राजेंद्र कुमार मानसुंडी डोमचांच शामिल हैं. सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को सिमडेगा जेल भेज दिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया है. मोबाइल में रूपये लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं. अपराधियों ने गुमला के विभिन्न बैंको में चेक डालकर पैसे निकाले थे.
मालूम हो कि 13 मई को शाम 5 बजे के करीब मामले की जानकारी मिली. खाता संख्या 1677500 से रुपये निकासी की गई थी. बैंक से कुल राशि कुल 61 लाख 97 हजार 300 रुपये की निकासी की गयी थी. पोस्ट ऑफिस से 99801 से 99825 सीरीज का चेक बुक गायब हो गया था. उक्त चेक बुक से ही राशि की निकासी की गई थी. चेक बुक भी आजीविका संगठन को पोस्ट ऑफिस के द्वारा नहीं दिया गया था.
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .