झारखंड में साइबर अपराधियों ने खाते से निकाल लिए 93.63 लाख रुपए, चेक से कर दिया बड़ा खेल

Cyber Fraud: झारखंड के सिमडेगा में साइबर अपराधियों ने 93 लाख 63 हजार 191 रुपए उड़ा लिए हैं. सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा और आजीविका मिशन के खाते से साइबर ठगों ने 93 लाख 63 हजार 191 रुपए की निकासी कर ली है. चेक का क्लोन बनाकर पैसे की निकासी की गयी है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

By Guru Swarup Mishra | May 16, 2025 9:17 PM
an image

Cyber Fraud: सिमडेगा, रविकांत साहू-चेक का क्लोन बनाकर साइबर अपराधियों ने सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के खाते से 93 लाख 63 हजार 191 रुपए उड़ा लिए. एसडीपीओ बैजू उरांव समेत साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच में जुट गए हैं. बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिमडेगा ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

साइबर अपराधियों ने इस तरीके से निकाल लिए पैसे


सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा का अकाउंट ए1 बैंक ऑफ इंडिया सिमडेगा शाखा में है. अकाउंट ए1 खाते से रुपए की निकासी का अधिकार सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के किसी भी पदाधिकारी को नहीं है. इस खाते से रजिस्ट्रार या वित्त पदाधिकारी ही राशि की निकासी कर सकते हैं. सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के अकाउंट ए1 खाते से 31 लाख 65891 रुपए की निकासी साइबर अपराधियों ने चेक का क्लोन बनाकर कर ली. कुल 17 चेक के माध्यम से बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सिमडेगा से 25 अप्रैल से 2 मई के बीच पूरी राशि की निकासी की गयी है.

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के खाते से रुपए उड़ाए


लचड़ागढ़ बैंक ऑफ इंडिया शाखा से भी 61 लाख 97 हजार 300 रुपए साइबर ठगों के द्वारा उड़ाए गए. लचड़ागढ़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के खाते से रुपए उड़ाए गए. इस मामले में लचड़ागढ़ शाखा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यहां पर बताया गया कि चेक बुक संख्या 99801 से 99825 सीरीज का चेक आजीविका मिशन को पोस्ट ऑफिस से मिला ही नहीं है. उसी चेक से राशि की निकासी की गयी है.

जांच में जुटी टीम


एसडीपीओ बैजू उरांव समेत साइबर एक्सपर्ट मामले की जांच में जुट गए हैं. सिमडेगा बैंक ऑफ इंडिया के खाते से जिस 17 चेक से रुपये की निकासी की गयी है, वह सभी चेक सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में अभी भी सुरक्षित हैं. कॉलेज प्रशासन इस मामले में हतप्रभ है. लोगों का कहना है कि चेक जब उनके पास है तो कैसे उसी चेक नंबर से रुपए की निकासी की गयी. बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिमडेगा ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 5th JPSC अपील याचिका पर सुनाया फैसला, दावे पर विचार के लिए झारखंड सरकार को दो महीने का वक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version