सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस रूट के सत्यापन व विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, डीएसपी रणवीर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल व अन्य मौजूद थे. उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि रामनवमी पर्व को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारी व विद्युत प्रमंडल को अलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र-तत्र झूलते तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी जगहों पर जुलूस मार्गों का सत्यापन करने समेत जुलूस के दौरान जुलूस का वीडियोग्राफी कराने व सीसीटीवी से विशेष निगरानी रखने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. इसके बाद उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा महावीर चौक से भट्ठीटोली तक मार्ग का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे लगाये गये झंडे का जायजा लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें