Home झारखण्ड सिमडेगा सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध : विधायक

सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध : विधायक

0
सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध : विधायक

सिमडेगा. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के पंपापुर स्थित महाविद्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जन संकल्प सभा हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश कांग्रेस के डॉ अजय शहदेव, गुमला जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, सिमडेगा जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की और जिप सदस्य जोसिमा खाखा शामिल थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता ही असली ताकत हैं. आपकी मेहनत और लगन से ही जनता और सरकार के बीच की दूरी कम होती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सिमडेगा व पालकोट क्षेत्र में दर्जनों सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दिलायी गयी है, जिनका लाभ अब जमीनी स्तर पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी. सभा में धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार ने किया. गुमला जिलाध्यक्ष चैतू उरांव और सिमडेगा जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती में उनकी भूमिका की याद दिलायी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं, वे विधायक के प्रयासों का ही परिणाम हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता, जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो, एजाज अहमद, केशवर सिंह, प्रदीप सोरेंग, पुरुषोत्तम कुजूर, संजय साहू, 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित एक्का, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा समेत पालकोट की सभी पंचायतों से मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, महिला विंग की पदाधिकारीगण और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लें : डॉ अजय

डॉ अजय शाहदेव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लें. यही सच्ची जनसेवा होगी. उन्होंने संगठन को गांव-गांव, टोला-टोला तक मजबूत करने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version