भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा कर लिया आशीर्वाद

नव पत्रिका प्रवेश के साथ पंडालों के पट खुले, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2025 9:26 PM
an image

सिमडेगा. सलडेगा व ठाकुरटोली में नव पत्रिका प्रवेश के साथ पूजा पंडाल के पट खोल दिये गये. पट खुलते मां भगवती का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार को पंडालों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की गयी. आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गे का आह्वान कर प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. ठाकुरटोली पूजा पंडाल में पंडित अमित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान कराया. जबकि सलडेगा पूजा समिति के पंडाल में आचार्य शिव कुमार पाठक ने मां के नौ स्वरूप की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया. श्री देवी गुड़ी चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा द्वारा 27वीं साल पूजा की जा रही है. कलकत्ता व ओड़िशा के कारीगरों ने भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है. पांच अप्रैल को महाअष्टमी की संध्या आठ बजे से मां अंबे जागरण ग्रुप धनबाद द्वारा जागरण का आयोजन किया जायेगा. जागरण में सुर संग्राम फेम गायिका स्नेहा सिंह, गायक कुमार आशीष, मास्टर धनेश व गायिका मीनू रानी भक्ति गीत प्रस्तुत करेगी. ठाकुरटोली दुर्गा पूजा समिति के पदधारियों ने बताया कि बाहर से आये कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही बंगाल से आये मूर्तिकार बिपत भंजन सूत्रधार द्वारा आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया है. पांच व छह अप्रैल महा अष्ठमी को शाम में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा. पूजा के बाद सात अप्रैल को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इधर, नवरात्र को लेकर भक्तों में खूब उत्साह है. शाम की आरती में बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version