
सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड की कैरबेड़ा पंचायत में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बीडीओ एवं अंचल अधिकारी ने दीप प्रज्वलन व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. यह विशेष कार्यक्रम जनजातीय समुदाय, विशेषकर बिरहोर जनजाति के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रख कर संचालित किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों की अहम भूमिका रही. पंचायत में निवासरत 28 बिरहोर परिवारों के बीच कृषि उपकरण, पशुपालन संसाधन, पोषण किट और स्वरोजगार से जुड़ी परिसंपत्तियों के वितरण के लिए पंजीकरण किया गया. कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता और आजीविका जैसे विषयों पर जागरूकता सत्र आयोजित किये गये. ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और मौके पर ही आवेदन लिये गये. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण, सरकारी कर्मी और जेएसएलपीएस की टीम की सक्रिय सहभागिता रही.
टुकूपानी जगन्नाथ मंदिर में पूजा कल
सिमडेगा. टुकुपानी स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 26 जून को सुबह में वेद मंत्रों के साथ पुरोहितों और यजमानों द्वारा प्रभु जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों में नेत्रदान के साथ ही पूजा की जायेगी. पूजा-अर्चना धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य पुरोहित के रूप में सतीश पाठक व यजमान के रूप में प्रोफेसर रामकुमार प्रसाद व धनंजय प्रसाद सह पत्नी शामिल होंगे. नेत्रदान और पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण लोगों के बीच किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है