सिमडेगा. खरवार भोगता समाज विकास संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष बसंत प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आयोजित सरहुल पूजा की समीक्षा करते हुए आय-व्यय पर चर्चा की गयी. वार्षिक अधिवेशन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इस वर्ष वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही युवा सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. युवा सम्मेलन की संभावित तिथि 31 मई और एक जून बताया गया. बैठक में पूर्व केंद्रीय सचिव जगन्नाथ भोगता, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता, कृष्णा प्रधान, हरेंद्र प्रधान, जयश्री प्रधान, सुकंती देवी, बलराम प्रधान, रंजीत प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, दिनेश प्रधान, वेद प्रकाश, सुदर्शन प्रधान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें