ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में उत्पाद प्रोसेसिंग यूनिट परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने को लेकर वनमाली आदर्श ग्राम के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में ठेठईटांगर प्रखंड की घुटबहार पंचायत के वनमाली को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है. बीडीओ नूतन मिंज ने कहा कि पंचायत को आदर्श ग्राम का चुना जाना एक सौभाग्य की बात है. इसके विकास में सभी का सहयोग होना चाहिए, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सकें. जेएसएलपीएस के बीपीएम संदीप कुमार ने उत्पाद प्रोसेसिंग को लेकर जानकारी दी. बैठक में संचालन समिति का गठन करने की बात कही गयी. बैठक में बीपीओ आनंद किशोर इंदवार, मलियाना गुड़िया, कृष्णा भोय, रोशनी एक्का, अनिता देवी,आशा ठाकुर, संगीता टोप्पो, मुखिया नैमी सुरीन, उपमुखिया सलानी जोजो, ग्राम प्रधान अभिराम जोजो, अधीन लुगून आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें