By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2025 10:50 PM
बानो. बानो स्थित डाक बंगला में ऑल चर्चेस समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति को सशक्त व संगठित बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि समिति को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड की सभी पंचायतों के लोगों को जोड़ना आवश्यक है. इससे समन्वय व सहभागिता बढ़ती है. बैठक में मिल कर आगे बढ़ने और एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया. समिति के माध्यम से सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों को मजबूती देने की दिशा में विचार किया गया. मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, जगदीश बागे, अनूप मिंज और आनंद मसीह तोपनो आदि मौजूद थे.
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई
बोलबा. प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेटाबेड़ा के शिक्षक फ्रांसिस तिर्की के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने भावभीनी विदाई दी. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी. कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया सूरजन बड़ाइक उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस दुनिया में शिक्षा रूपी धन जिसके पास है, सही मायने में वही संपन्न इंसान है. जिस मनुष्य में शिक्षा नहीं है, वह मनुष्य नहीं है. इसके पूर्व बच्चों ने मधुर गीत से उनका स्वागत किया. मौके पर नूतन डुंगडुंग, अभिभावक और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .