
ठेठईटांगर. पंचायत सचिवालय सभागार में बुधवार को छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्थान के तत्वावधान में मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान की सदस्य प्रियंका सिन्हा ने वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की कार्यप्रणाली और जेंडर आधारित हिंसा के प्रति मीडिया की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य महिलाओं को निजी व सार्वजनिक स्थानों, परिवार, समुदाय और कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा से सुरक्षा व सहायता प्रदान करना है. यह सेंटर एक छत के नीचे पांच प्रकार की सहायता कानूनी, चिकित्सा, पुनर्वास, आश्रय व बच्चों के संरक्षण उपलब्ध कराता है. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न मीडिया कर्मियों के साथ बैठक कर समावेशी सहयोग पर चर्चा की गयी. मीडिया कर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता में सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों में संजय प्रसाद, मो तबरेज आलम, मो एहतेशाम और पिंटू सिंह शामिल थे. सभी ने मीडिया और समाज के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया.
जागरूकता अभियान चलाया गया
बानो. कोलेबिरा प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत भवन के समीप जिला जनसंपर्क सूचना विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही उससे होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया. मौके पर दलनायक रेशमा खातून, कमला देवी, किरण देवी, खुशबू देवी, तम्मना, कौशर, टिंकू राज, समीर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है