
Darbhanga News: दरभंगा. जिले के कई नदियों के तटबंधों का डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने सोभन में खिरोई नदी के दायां और बायां तटबंधो तथा नदी के निचले भाग तक जाकर स्थलीय अवलोकन किया. मोहिनी नदी और खिरोइ नदी के जंक्शन प्वाइंट का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम सिरनिया में नदी के तटबंध का भी निरीक्षण किया गया. वहां रेन कट और चूहों के बिलों की मरम्मती 15 जून तक कर लेने को कहा. नदी के तटबंधों पर सैंड बैग रखने को कहा. स्लूइस गेट की साफ सफाई, ग्रीसिंग का निर्देश दिया. खिरोई नदी के तटबंध पर भारी गाड़ियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने काे कहा.
डीएम ने किलाघाट में बागमती नदी के तटबंध और बाद में जमींदारी बांध का निरीक्षण किया. शहर के प्रोटक्शन वॉल की लगातार निगरानी और लगातार चौकसी करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को दिया. अधिकारियों से कहा कि क्षतिग्रस्त तटबंधों को यथाशीघ्र मरम्मत एवं मजबूती प्रदान करना सुनिश्चित करें. डीएम के साथ एडीएम आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता आपदा, सहायक आपदा पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि थे.बाढ़ पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश
दरभंगा. आपदा प्रबंधन मंत्री अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को बैठक हुई. यहां से डीएम कौशल कुमार समेत अपर समाहर्ता आपदा, सहायक आपदा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे. बताया गया कि 13 और 14 जून को अच्छी बारिश की संभावना है. बाढ़ पूर्व सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्रों को एक्टिव करने को कहा गया. राहत सामग्रियों एवं पालीथीन सीट का टेंडर फाइनल करने का निर्देश दिया गया. नदियों के तटबंधों का निरीक्षण एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक करने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है