समारोह आयोजित कर नगर जदयू की कमेटी का हुआ विस्तार

नगर परिषद क्षेत्र के मसूरचक वार्ड संख्या 18 में बुधवार को नगर जदयू की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर जदयू नगर कमिटी का विस्तार किया गया.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:57 PM
an image

बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के मसूरचक वार्ड संख्या 18 में बुधवार को नगर जदयू की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर जदयू नगर कमिटी का विस्तार किया गया. नवमनोनीत नगर अध्यक्ष मो अफताब आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष का स्वागत से किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से नगर कमेटी के सदस्यों व वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन कर मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. नगर अध्यक्ष मो आफताब आलम ने विस्तारित नगर कमेटी की सूची विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह को सौंपा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं. जिन्होंने बिहार को न केवल सजाया-संवारा बल्कि एक-एक व्यक्ति के उत्थान के लिये काम किया. उन्होंने कहा कि आज जो लोग खुद को अल्पसंख्यकों का हितैषी बता कर वर्षों से वोट लिया है. उनसे पूछिये कि अपने 15 साल के कार्यकाल में मुसलमानों के लिये क्या किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के विकास व उत्थान के लिये जो कार्य किया है वह न कोई मुख्यमंत्री ने किया और न करेगा. विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव फातमा खातून ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के साथ बिहार का विकास और महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिये जो ऐतिहासिक कार्य किया है. उसे देश का हर राज्य अनुकरण कर रहा है. वरिष्ठ नेता अस्म्तुल्ला बुखारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बिहार का विकास किया है. विपक्ष के पास न कोई विजन है और न ही विकास का कोई अनुभव है. विपक्ष के पास केवल घोटाले का अनुभव है. युवा जिलाध्यक्ष पंकज राय ने कहा कि बिहार के विकास से संतुष्ट बिहार वासियों को गुमराह करने के लिये जंगलराज वाले लोग साजिश के तहत एक बार फिर से जंगलराज जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. और सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी. कार्यक्रम को जिला सचिव मृत्युंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, प्रखंड प्रवक्ता मो बेलाल, सोशल मीडिया सेल के प्रखंड अध्यक्ष बबलू राइन, मुकेश तांती, उपेन्द्र महतो, गजेन्द्र यादव, मो अफताब आलम आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू के जिला प्रवक्ता मिजान रिजवान ने किया. मौके पर मो जहांगीर, हामिद राइन, मजहर राइन, अफरोज, मो अशफाक, मो इंजमाम, अजमत राइन, मो वसीम, रुदल यादव, कैलाश पंडित, बालेश्वर यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version