बानो. मनोहरपुर मुख्य पथ पर बेड़ाहोंजोर के समीप निर्माणाधीन पुल का अस्थायी डायवर्सन भारी बारिश में बह गया, जिससे पथ पर आवागमन करीब छह घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई बसों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर पैदल ही नाला पार करते देखे गये. सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी वीकेएस ने बाद में ह्यूम पाइप डाल कर डायवर्सन की मरम्मत की और आवागमन चालू कराया. हालांकि मरम्मत कार्य में उस समय बाधा आयी, जब आसपास के ग्रामीणों ने अपने खेतों में पानी बहने और फसल बर्बाद होने को लेकर मुआवजा की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन के निर्माण से पहले ह्यूम पाइप लगाने की मांग की गयी थी, लेकिन कंपनी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे मिट्टी का कटाव हुआ और डायवर्सन बह गया. प्रशासन व कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर ह्यूम पाइप लगाने की अनुमति दिलवायी. इसके बाद सड़क की मरम्मत कर करीब छह घंटे बाद यातायात बहाल किया गया. घटना की सूचना मिलते तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन और बानो थाना के एएसआइ सत्यनारायण कुमार सिंह मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को समझाया. गौरतलब है कि यह मुख्य सड़क बानो प्रखंड मुख्यालय को मनोहरपुर, आनंदपुर, हुरदा व बांकी जैसे क्षेत्रों से जोड़ती है. डायवर्सन बहने से इन इलाकों के लोगों को बानो आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, बानो-मनोहरपुर मार्ग पर उकौली के समीप भी दो अन्य डायवर्सन बारिश के कारण बह गये थे, जहां पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित है. हालांकि कंपनी द्वारा वहां भी मरम्मत कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें