By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 11:04 PM
जलडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य विषय ई-केवाईसी को 100 प्रतिशत करने और जो लोग मर गये हैं या पलायन कर गये हैं, उनके विहित प्रपत्र में रिपोर्ट देने को कहा गया है. ई-केवाईसी सिर्फ अप्रैल महीना के अंत तक ही होना है. इसके बाद जिनका भी राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं होगा, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. बैठक में ग्रीन राशन कार्ड के तहत राशन वितरण, एनएफएसए के अंतर्गत राशन वितरण, चना दाल, चीनी व नमक वितरण 100 प्रतिशत करने का निर्देश सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को दिया गया.
क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करना प्राथमिकता : थाना प्रभारी
ठेठईटांगर. थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. नये थाना प्रभारी के रूप में रमेश कुमार झा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर उपस्थित प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे. इसके लिए पुलिस प्रशासन को सभी से सहयोग की अपेक्षा है. थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में अमन व चैन कायम करने की है. आम जनता के लिए 24 घंटे थाना का गेट खुला है. पुलिस आपकी सेवा में आपके साथ है. बस आप सभी का सहयोग चाहिए. मौके पर मुखिया संगीता मिंज, बंधु मांझी, मुखिया नैमी सुरीन, मुखिया सुशीला, नरेंद्र बड़ाइक, रिंटू सिन्हा, मो अलाउद्दीन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .