सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने बांसजोर प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. तरगा पंचायत के सिहरजोर में आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर उन्होंने बागवानी के साथ-साथ इंटर क्रॉपिंग कर खेती करने के लिए प्रेरित किया. समय-समय पर पौधे की सिंचाई भी करते रहने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी ने अबुआ आवास योजना का निरीक्षण कर लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण को पूरा करने की बात कही. उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय उत्क्रमित मवि सिहरजोर का भी निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन में बैठ कर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से बात की और बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आने की बात कही. उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी को देख उपायुक्त ने जिले में और भी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र को सिहरजोर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निर्देश दिये. उन्होंने राजकीय उत्क्रमित मवि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान किचन-सह-स्टोर रूम का जायजा लिया. बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की. उपायुक्त ने क्लासरूम में बच्चों से मुलाकात की. उपायुक्त ने शिक्षकों से नयी शिक्षा नीति के तहत शिक्षा बच्चों को देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बांसजोर प्रखंड कार्यालय में सभी मनरेगा कर्मियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, प्रतिदिन ई-मास्टर रोल निर्गत, एससी-एसटी महिलाओं को मनरेगा में रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुरानी योजनाओं को पूरा करने, मनरेगा के तहत गाय शेड का निर्माण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, बीडीओ, सीओ, बीपीओ, रोजगार सेवक समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें