कोलेबिरा. कोलेबिरा रण बहादुर सिंह चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा निवासी 45 वर्षीय मुन्नी देवी अपने परिजनों के साथ एक टेंपो से सिमडेगा केलाघाघ घूमने जा रहे थे. जैसे टेंपो कोलेबिरा रण बहादुर सिंह चौक से सिमडेगा रोड की और मुड़ा, विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. इससे टेंपो बीच सड़क पर पलट गया. टेंपो के पलट जाने के कारण टेंपो में सवार 40 वर्षीय पंकज साहू, 32 वर्षीय संजय साहू, 26 वर्षीय लक्ष्मण कुमार, 25 वर्षीय काजल देवी, 27 वर्षीय उषा देवी, 19 वर्षीय रानी कुमारी, 18 वर्षीय मंगलम कुमारी, 9 वर्षीय सरस्वती कुमारी, 5 वर्षीय सूरज कुमार, 12 वर्षीय स्वाति कुमारी, पांच वर्षीय नंदनी कुमारी, 22 वर्षीय नंदनी कुमारी व 10 वर्षीय शिव कुमार घायल हो गये. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज चिकित्सकों ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें