अलबर्ट एक्का स्टेडियम में टोटो चालक संघ की बैठक सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में टोटो चालक संघ की बैठक यासीन शेख की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के लिए रूट चार्ट बनाया गया. मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एक मई को मजदूर दिवस मनाया जायेगा. सभी टोटो चालक एक मई को अपना काम बंद कर कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर जुलूस भी निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी चालक नियमों का पालन करें. संगठन के विरोध में काम करने वालों को यूनियन से निष्काषित कर दिया जायेगा. कहा कि किसी के साथ भी कोई दुर्घटना होती है, तो संगठन के अध्यक्ष को तुरंत सूचना देंगे. कहा कि यूनियन द्वारा जो कार्ड बांटा गया है, सभी चालक उसे अपने पहन कर कार्यक्रम में भाग लेंगे. कहा कि जो भी नयी गाड़ी निकालते हैं, तो सबसे पहले यूनियन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे. इसके बाद गाड़ी चलायेंगे. बैठक में राजेश कुमार सिंह, यासीन सेख, गुडडू आलम, मनोज अग्रवाल, तबरेज आलम, इंतजार आलम, विल्सन, अजय गुप्ता, वसीम खान, रेयाज आलम, इसलाम, पप्पू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें