
प्रतिनिधि, सिमडेगा सिमडेगा धर्मप्रांत के बीरू भिखारिएट युवा संघ रैली का समापन हुआ. रैली दो दिनों तक चली. दो दिनों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई वक्ताओं ने अपने संदेश से प्रेरित किया. पहले दिन सात जून को नामांकन के बाद आगमन उद्घाटन समारोह जिसमें बीरू भिखारिएट के नये युवा संघ के डायरेक्टर का चयन किया. जिसमें खंजालोया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर रंजीत डुंगडुंग को चुना गया. महिला एनिमेटर के रूप में सिस्टर सरिता बेक को चुना गया. इस दिन आदिवासियों की संस्कृति को देखते हुए आदिवासी संस्कृतिक नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पांचो पल्ली ने भाग लिया. प्रथम खंजालोया पारिस, द्वितीय क्रूसकेला, तृतीय सोगड़ा स्थान को मिला. बाइबल क्विज भी हुआ. जिसमें खंजालोया पारिश को प्रथम, बिंधइनटोली को द्वितीय, तामड़ा को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार बांकी पल्लिी को दिया गया. रविवार को सुबह में सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा संघ डायरेक्टर फादर आनंद प्रकाश बा की अगुवाई में तथा बीरू भिखारिएट के डीन फादर हेरमोन खलखो, फादर प्रवीण, फादर सिलबानुस केरकेट्टा, अजित पौल और तामड़ा पल्ली पुरोहित पौलुस लकड़ा पुरोहितों ने कार्यक्रम किया. फादर आनंद प्रकाश बा ने अपने संदेश में युवाओं के प्रतिभावों को जानने और उन्हें पहचान कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. युवा देश की रीढ़ है. इसलिए युवाओं को मजबूत करना है. उन्हें हर दृष्टिकोण से विकास करना है. वर्तमान दौर में आदिवासी युवा पिछड़ते जा रहे है. नशापान युवाओं का घातक हथियार है. इसलिए उससे दूर रहने की आवश्यकता है. पवित्र मास का गीत संचालन खंजालोया पारिस के युवाओं ने भक्तिमय गीतों के साथ किया. पवित्र मास के बाद कैथोलिक कलीसिया में विवाह की भूमिका विषय के रूप में फादर हेनरी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया. आज के मुख्य वक्ता के रूप में आदिवासी सुरक्षा परिषद के बुद्धिजीवी सर ग्लैडसन डुंगडुंग ने युवाओं को शिक्षा और पेसा कानून के बारे में बतलाया. सर संदीप ने युवाओं को राजनीति के विषय पर जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे झारखंड में सिर्फ 12 प्रतिशत आदिवासी युवा राजनीति में सक्रिय है. यह एक चिंतन का विषय है. समारोह के अंत में संस्कृतिक नाच और बाइबल क्विज के विजेताओं को पुरस्कार देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भिखारिएट युवा संघ अध्यक्ष रिमीस हेमरोम, रितेश मिंज, दिव्या रश्मि बिलुंग, आदिवासी छात्र संघ जिलाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोशन डुंगडुंग, संदीप बारला, शशि भूषण, समीर, सुमन, सुकेश कुल्लू, सन्नी सोरेंग, मगरीता केरकेट्टा, पेत्रुस बारला, जयंती मिंज, सिमडेगा धर्मप्रांत के मीडिया प्रभारी ब्रीसियुस सोरेंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अधिवेशन में लगभग 700 की संख्या में युवा लड़के और लड़कियां ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है