ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के दुमकी पंचायत सचिवालय के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को लेकर इ-केवाइसी के लिए शिविर लगाया गया. इस मौके पर उपस्थित आत्मा विभाग के प्रभारी बीटीएम हसीबुल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुमकी पंचायत क्षेत्र में 10 किसानों का इ-केवाइसी करना बाकी है. जिसमें तीन किसानों की मृत्यु हो गयी है. तीन किसान बाहर काम करने चले गये हैं. शनिवार को शिविर में एक किसान सरावती देवी का इ-केवाइसी किया गया. इस शिविर में पंचायत की मुखिया रेशमा डुंगडुंग, किसान मित्र पुष्पा डुंगडुंग, राजस्व कर्मचारी मनोज टेटे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें