सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत में ग्रामसभा की बैठक हुई. बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. बैठक में ग्रामीणों ने समस्याओं को झामुमो जिलाध्यक्ष के सामने रखा. मुख्य रूप से बिजली से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया. पंचायत के लोगों का कहना था कि जोराम पावर हाउस से चिराटोली फीडर होते हुए लगभग 40-45 किमी तक घूम कर राजाबासा पंचायत के कई गांवों में बिजली आती है, जबकि जोराम पावर हाउस से राजाबासा पंचायत के काहुपानी गांव की दूरी मात्र 4-5 किमी है. अनिल कंडुलना ने कहा कि विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर बिजली समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. अनिल कंडुलना ने झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि ग्रामीणों की हर समस्याओं के समाधान के लिए झामुमो आपके साथ खड़ा है. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नोवस केरकेट्टा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, मुखिया बसंत समद, राजेश तिर्की, सिमोन कंडुलना, प्रीतम समद, मनोहर लुगून आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें