सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के यहां ईडी की छापेमारी की जा रही है. सदर थाना इलाके के शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक के पास स्थित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के आवास पर रांची से आई ईडी टीम छापेमारी कर रही है. रांची से ईडी की टीम 3 गाड़ियों में सिमडेगा पहुंचे. इसके बाद सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में ईडी के अधिकारी राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के आवास में छापामारी कर रहे हैं. इस दौरान छापामारी अभियान से पत्रकारों को फिलहाल दूर रखा गया है और किसी भी प्रकार की जानकारी पत्रकारों से साझा नहीं की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें